आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा, ज्वाली। ज्वाली उपमंडल के अंर्तगत आने वाली उप तहसील कोटला में कार्यरत नायब तहसीलदार कर्म चंद आज अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गए। जब वह परिवार संग विदाई कार्यक्रम में भाग लेने अपने कार्यलय में आए तो वहां असंख्य लोग अपने काम के लिए उप तहसील कार्यलय में आये थे। नायब तहसीलदार कर्म चंद ने सबसे पहले स्थानीय जनता के कार्यों को निपटाया। ऐसा करने पर उन्होंने लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली और लोग उनकी तारीफ करते भी नजर आए।
बता दें कि विदाई कार्यक्रम में नायब तहसीलदार की माता भी आये थे और उनकी आंखों में खुशी के आँसू थे। कोटला के पूर्व प्रधान योगराज मेहरा ने बताया कि कर्म चंद बहुत ही हँसमुख, मिलनसार व गरीबों की सहायता करने वाले अफसर थे। ऐसे अफसर आम जनता को बिरले ही मिलते हैं। बतौर नायब तहसीलदार इन्होंने कोटला में बहुत से लोगों से प्यार कमाया है। इस मौके पर योगराज मेहरा ने 38 साल से अधिक सफल कार्यकाल के लिए कर्म चंद को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर नायब तहसीलदार ज्वाली तारा चंद, कानूनगो दिनेश कुमार, कानूनगो कोटला सोहन सिंह, पटवारी दिवेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, विनय लव धीमान, अनिता कुमारी, आशा देवी, स्टाफ के सदस्य व परिजन मौजूद रहे।