बोले- कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भारी मतों से जीत कर शिमला नगर निगम में लहराएंगे अपना परचम
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र चम्बा सदर के विधायक नीरज नैयर, कांग्रेस नेता सुरिंदर मनकोटिया, उपाध्यक्ष संजय चौहान सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शिमला में हो रहे नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 28 के कांग्रेस प्रत्याशी सुरिन्दर चौहान के पक्ष में प्रचार प्रसार किया। इस दौरान केवल पठानिया ने कहा कि प्रदेश की जनता के बदौलत प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने सत्ता संभालने के बाद अब शिमला की जनता के आशीर्वाद से शिमला नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भारी मतों से जीत कर शिमला नगर निगम में अपना परचम लहराएंगे।
पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से शिमला में बहुमंजिला इमारतों को नियमित किया जाएगा। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बहुमंजिला इमारतों को नियमित करने, 2017 से पहले सौंपी गई भवन योजनाओं को मंजूरी देने और शिमला नगर निगम के तहत आने वाले पुराने और मर्ज किए गए दोनों क्षेत्रों के लिए एक समान कर (TAX) व्यवस्था लागू करने का वादा किया है। शिमला नगर निगम के घोषणा पत्र में मुख्यमंत्री सुक्खू ने 1971 से पहले राजधानी शहर में रहने वाले गैर-कृषकों को घर बनाने की अनुमति देने के लिए एक नीति तैयार करने का भी वादा किया है। इसी के साथ कांग्रेस ने हर वार्ड में नियमित पानी की आपूर्ति, बिना एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के पानी के मीटर लगाने, सभी वार्डों में पार्कों के विकास, सामुदायिक केंद्रों की स्थापना और जमीन की उपलब्धता के अधीन रियायती पार्किंग का भी वादा किया है इसके आलावा अन्य वादों में शिमला को नशा मुक्त बनाना, अस्पतालों और अन्य स्थानों के लिए टैक्सी सेवाएं, शहर को भीड़भाड़ कम करने के लिए रोपवे का निर्माण, सड़कों को चौड़ा करना और नगर निगम क्षेत्रों के भीतर रात की बसों का समय बढ़ाना आदि शामिल है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि शहर के चार प्रमुख सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं और अंग्रेजी माध्यम शुरू किया जाएगा और जहां जमीन उपलब्ध है वहां पुस्तकालय भी खोले जाएंगे।