आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हाइट कॉलेज में 24 से 28 अप्रैल 2023 के बीच में एफडीपी (Faculty Development Programme) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी अध्यापकों और इस प्रोग्राम में विभिन्न विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा अपना अनुभव साझा किया। इस प्रोग्राम में मुख्य विषय यह था कि टेक्निकल इंस्टिट्यूशन किस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को सुलझा सकते हैं।
इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एचआर विनायक रूरल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट ऑफिसर, मिट्टी और पानी के रूपांतरण के लिए ग्रामीण बुनियादी ढाँचा ऋषि ठाकुर, रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंस्टीट्यूशन प्रॉस्पेक्ट्स डॉ. एचआर विनायक, प्रधान मंत्री ग्रामीण सेवा योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास सुरेश कुमार वालिया, ग्राम पंचायत ग्रामीण भारत के विकास में एक बुनियादी ढांचे के रूप में नरेंद्र पॉल ने 37 साल का अनुभव साँझा किया। बागवानी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण विकास रिधिमा शर्मा, जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास, इंजीनियर पंकज चौधरी, ग्रामीण विकास में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की भूमिका में अंजन कुमार कालिया, हरजीत भुल्लर सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास के लिए नवोन्मेषी अवसर और मॉडल की तरफ से मौजूद रहें।
इस प्रोग्राम मे ग्रामीण क्षेत्रों की विषमता को दूर करने तथा प्रौद्योगिकियों के द्वारा ग्रामीण समुदाय का जीवन-स्तर उठाने के लिए वर्तमान सरकार के डिजिटल इंडिया, जल जीवन मिशन, प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना गांव और अन्य डिजिटल साक्षरता अभियान बेहद कारगर साबित हुए हैं। इस प्रोग्राम के मध्य में रेहलू पंचायत का एक दिवसीय भ्रमण करवाया गया, जिसमें सभी अध्यापक तथा आए हुए अतिथियों ने पंचायत के प्रधान तथा महिला मंडल के साथ मिलाकर पंचायत में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत प्रधान ने अपने विचारों को भी सांझा किया। उन्होंने बताया कि टेक्निकल इंस्टिट्यूट गांव के उत्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुए हैं और आगामी विषय में भी होते रहेंगे।