आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 2 मई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। 1 और 2 मई को प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। वहीं, बीती रात को भुंतर में 13.2, पालमपुर 10.6, मंडी 10.8, चंबा 14.5, कुकुमसेरी 12.8 और भरमौर में 16.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
वहीं, प्रदेश की राजधानी शिमला व आसपास भागों में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। दोपहर बाद 3:00 बजे हल्की बारिश व ओलावृष्टि हुई।