आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल लोकसेवा आयोग ने नायब तहसीलदार मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा 21 फरवरी से 24 फरवरी को आयोजित की थी। मुख्य परीक्षा में 62 अभ्यर्थी सफल घोषित किए हैं। इससे पहले हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग शिमला ने नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसके लिए परीक्षा 30 अक्तूबर, 2022 को ली गई थी। इस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द जारी किए गए थे। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आयोग के फोन नंबरों 0177-2624313 व 2629739 पर किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब इन अभ्यर्थियों का पर्सनैलिटी टेस्ट होगा उसके बाद आयोग की ओर से फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।