मुकेश अग्निहोत्री बोले- सरकार भी हमारी, शिमला नगर निगम भी हमारा होगा  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल में सरकार भी हमारी है और शिमला नगर निगम भी हमारा होगा। उपमुख्यमंंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने वीरवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही।

उन्होंने दावा किया कि शिमला एमसी चुनाव कांग्रेस तीन-चौथाई बहुमत से जीतेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए शिमला एमसी के चुनाव नहीं करवाए। लोकतंत्र में यह पहली दफा हुआ कि जब किसी संस्था का कार्यकाल पूरा गया था लेकिन सरकार चुनाव करवाने का साहस नहीं कर पाई। अग्निहोत्री ने कहा कि शिमला एमसी से पहले ही विपक्षी दल में उथल-पुथल मची हुई है। स्थिति यह है कि पार्टी को अध्यक्ष के साथ-साथ महासचिव संगठन बदलना पड़ गया है। भाजपा का लंबा सफर है, आराम से बैठे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार शिमला शहर के लिए महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट शिमला अर्बन रोपवे लेकर आ रही है। 1,546 करोड़ रुपए का यह प्रोजैक्ट सभी की आंखें खोल देने वाला होगा। प्रोजैक्ट के तहत शहर में 15 स्टेशन बनेंगे और 5 अलग-अलग लाइनें बिछेंगी। औसतन स्पीड 18 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। 14.69 लंबाई वाला यह प्रोजैक्ट अमरीका के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे होगा। इसको लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। प्रयास है कि अक्तूबर तक इसके टैंडर किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *