आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा हिमाचल में बारिश व बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यलो अलर्ट के बीच मैदानी एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश एवं ओलावृष्टि का दौर चल रहा है, तो वहीं प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों बर्फबारी भी दर्ज की गई है। वहीं राजधानी शिमला में गुरुवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने और बारिश का दौर जारी रहा। शिमला में मौसम ने दिन के समय ही विकराल रूप धारण कर लिया। दिन में ही अंधेरा छा गए है। सडक़ो में चलने वालोंं वाहनों को दिन के समय ही लाइटों का प्रयोग करना पड़ा। राजधानी शिमला के अलावा कुल्लू में भी बारिश हो रही है। लाहुल, पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी है। कुल्लू में घियागी और सोझा के बीच भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे-305 अवरुद्ध हो गया है।
चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत आधा दर्जन मांर्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। चुराह विधानसभा क्षेत्र के झझाकोठी में पहाड़ी दरक गई। सडक़ किनारे खड़ी 108 एंबुलेंस मलबे की चपेट में आने से सडक़ पर ही पलट गई। मंडी में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। इससे किसान परेशान हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। हिमाचल प्रदेश में 30 अपै्रल तक मौसम के खराब रहने का अनुमान है। इस दौरान प्रदेश के 10 जिलो में बारिश एवं बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।