आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। रोडे सेफटी क्लब बददी ने ग्राम पंचायत में यातायात को लेकर जागरुकता अभियान चलाया, जिसमें विशेष अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्ष बद्दी मोहित चावला शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर थाना प्रभारी मानपुरा अनिल कुमार मौजूद रहे।
एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि हमें हर हाल में तथा देश हित में यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। यह हमारे तथा हमारे परिवार के लिए हितकारी रहता है कि हम ट्रैफिक निमयों के प्रति स्वयं भी जागरुक रहें व दूसरों को भी जागरुक करें। उन्होंने कहा कि पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है और पंचायत व आम लोग हमें कोई सूचना देती है तो हम तुरंत उस पर कार्यवाही करते हैं। यातायात जाम को लेकर हम तुरंत टीमें भेजते हैं, लेकिन पंचायत को भी हमें हर क्षेत्र में सहयोग करना चाहिए, ताकि हम अपराधियों के गिरेबान पर पहुंच सके।
थाना प्रभारी मानपुरा अनिल कुमार ने ग्रामीणों का आह्वान किया वो अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार का वाहन चलाने को न दें। इससे जहां हादसों को बढ़ावा मिलता है वहीं दूसरे लोगों के जीवन को भी खतरा पहुंचता है। नाबालिग युवा तेज गति से वाहन चलाकर कभी तो जान से जाते हैं तो कभी घायल होकर पूरा जीवन अपंग होकर बैठ जाते हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि हमें अपने बच्चों की टीन एज (13-19) तक अपने बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि यही उम्र्र बनने व बिगडने की होती है। यहां तक हमें अपने बच्चों के मोबाइल भी समय समय पर चैक करने चाहिए और अपने बच्चों की संगति पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।
नशे पर बोलते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि आप न तो स्वयं अपने बच्चों को नशा करने दें और अगर कोई अन्य करता है या करवाता तो थाने में उसकी सूचना दो ताकि तुरंत कार्यवाही की जा सके।