आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। बिलासपुर की गोबिंदसागर झील किनारे स्थित कहलूर खेल परिसर में एस्ट्रोटर्फ मैदान तैयार किया जाएगा। जिसे लेकर कवायद शुरू हो गई है। दिल्ली से आए स्पोर्ट्स एक्सपर्ट्स ने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारियों के साथ हॉकी मैदान का जायजा लिया। मैदान की लंबाई और चौड़ाई की नाप नपाई की गई।
योजना को सिरे चढ़ाने के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग बिलासपुर की ओर से एक प्रस्ताव केंद्र की स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया था। पिछले दिनों केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के ध्यान में भी इस मसले को लाया गया। इसके चलते अब दिल्ली से आए तीन एक्सपर्ट ने बिलासपुर के एक्सक्लूसिव हॉकी मैदान में एस्ट्रोटर्फ बिछाए जाने की योजना को साकार करने की दिशा में संभावनाएं देखी। खेल विभाग के जिला अधिकारी रवि शंकर सहित अन्य अधिकारी भी एक्सपर्ट टीम के साथ रहे और टीम को ग्राउंड के बारे में पूरा फीडबैक दिया।