देश में आए कोरोना के 9 हजार से अधिक नए मामले, 20 संक्रमितों की मौत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 9 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 20 संक्रमितों की मौत हो गई है। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 4,358 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220 करोड़ 66 लाख 54 हजार 444 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,24,811 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,603 घटकर 57,410 रह गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 12,932 बढ़कर 4,43,35,977 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 185 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, झारखंड में 104, ओडिशा में 99, मिजोरम में 15, उत्तराखंड में 14, जम्मू-कश्मीर में छह, अरुणाचल प्रदेश में तीन, मेघालय और नागालैंड में एक-एक मामले बढ़े हैं। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 1,396 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। इसी अवधि में हरियाणा में 617, उत्तर प्रदेश में 383 और महराष्ट्र में 316, दिल्ली में 287, छत्तीसगढ़ में 168, कर्नाटक में 161, गुजरात में 130, तमिलनाडु में 122, राजस्थान में 109, सहित अन्य राज्य़ों आन्ध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, पुड्डुचेरी, पुड्डुचेरी, पंजाब, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना के मामलों में कमी पायी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *