आवाज ए हिमाचल
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश एवं ओलावृष्टि के अलर्ट के बीच बुधवार को कांगड़ा जिला में जमकर बादल बरसे। उधर, कुल्लू जिला में भी बारिश व ओलावृष्टि के कारण कई जगहों पर किसानों बागबानों की फसलों को नुकसान हुआ है। बारिश से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ी रही है। पहले सूखे जैसे हालातों ने गेहूं की फसल को बर्बाद किया और अब पक कर तैयार हो चुकी गेहूं की कटी हुई फसल पर बारिश कहर बनकर बरसी है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। हिमाचल में 30 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा।
चार दिनों तक प्रदेश के दस जिलों में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला को छोडक़र बाकी सभी जिलों में बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज आंधी का भी अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में चार दिनों तक बारिश-ओलावृष्टि के अलर्ट के कारण किसानों-बागबानों की चिंताएं बढ़ गई है। प्रदेश एक सप्ताह पहले हुई बारिश-ओलावृष्टि के कारण किसानों-बागबानों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में अब फिर से अगर बारिश-ओलावृष्टि होती हैं, तो फिर किसानों-बागबानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।