आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। नगर परिषद परवाणू के तीन पार्को का कायापलट 52 लाख रूपए से होगा। पार्को के विकास के लिए उक्त धनराशि की मंजूरी मिल चुकी है। अब नप पार्को मे किए जाने वाले मरम्मत कार्यों की रिपोर्ट बना रही है। इसके लिए बुधवार को पार्षदों ने अधिकारियो के साथ तीनो पार्को का दौरा किया। इस दौरान कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, पार्षद ठाकुर दास शर्मा, लखविंदर सिंह, मोनिशा शर्मा, चंद्रावती देवी, किरण चौहान, मनोनीत पार्षद कांता कपूर व सुखविंदर सिंह मंगा उपस्थित थे।
गौरतलब है की शहरी विकास मंत्रालय ने परवाणू के सेक्टर एक, चार व तीन मे पड़ने वाले तीन पार्को के लिए 52 रूपए की राशि जारी कर रखी है। इस राशि से उक्त तीनो पार्को मरम्मत व झूलो आदि की व्यवस्था की जानी है। पार्षदों ने पार्क का दौरा करके इन पार्को मे क्या क्या मरम्मत की जानी है, उसकी रूपरेखा बनाई है। पार्षदों के साथ नगर परिषद का टेक्निकल स्टॉफ भी इस दौरान उपस्थित रहा। नगर परिषद इन पार्को मे किए जाने वाले मरम्मत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके अर्बन डेवलपमेंट विभाग को भेजेगी, वहां से मंजूरी मिलते ही पार्को का कार्य जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
इस बारे में नगर परिषद परवाणू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया की पार्को की मरम्मत के लिए 52 लाख रूपए मंजूर किए गए है। इसे लेकर पार्षदों के साथ पार्को का दौरा किया गया। पार्क मे होने वाले कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियो को भेजी जाएगी। वहां से मंजूरी मिलते की पार्को के कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।