आवाज़ ए हिमाचल
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को इस बात का ऐलान किया कि वह 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे। बाइडेन ने व्हाइट हाउस के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शन का एक वीडियो ट्वीट करते हुए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया है। ट्वीट के कैप्शन में जो बाइडेन ने लिखा है कि हर पीढ़ी के पास एक ऐसा मौका आता है, जब उन्हें लोकतंत्र को बचाने के लिए खड़े होना पड़ता है। यह मौलिक स्वतंत्रता के लिए होता है, इसलिए मैं संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुनाव लडऩे जा रहा है। हमसे जुडि़ए।
उधर जो बाइडेन के फिर से अमरीका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लडऩे के ऐलान के बाद देश की उप राष्ट्रपति 58 साल की कमला हैरिस ने भी कहा है कि वह उप राष्ट्रपति पद की दौड़ में दोबारा शामिल होंगी। आज से तीन साल पहले 2020 में कमला हैरिस पहली अफ्रीकी- अमरीकी और एशियाई-अमरीकी मूल की उप राष्ट्रपति बनी थीं।