आवाज ए हिमाचल
विनोद चड्ढा,बिलासपु
02 जनवरी। बिलासपुर के घुमारवीं शहर में लोक गायक सुभाष राणा की दूसरी एलबम पराशरा रा बसना के पोस्टर को उत्तरी भारत की सुप्रसिद्ध गायिका वंदना धीमान लांच किया। इस अवसर पर की लोक गायक सुभाष राणा ने बताया कि यह एलबम हिमाचली संस्कृति को दर्शाता है। इसमें मंडी जिला की खूबसूरत पराशर ऋषि झील की सुंदरता का वर्णन व मंडी का ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल और जोगेंद्रनगर की मां चर्तुभुजा लडवाण की हसीन वादियों में इस वीडियो को शूट किया गया है।
इस एलबम में सुभाष राणा की मां बर्फी देवी,पत्नी मीना राणा , बेटा गौरव राणा, बेटी आंचल राणा व गांव की महिलाओं ने अभिनय किया हैं । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायिका वंदना धीमान ने कहा कि इस एलबम में हिमाचली संस्कृति को दर्शाया है।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को उभरकर पुर्नजीवित करना ही उनके जीवन का मात्र लक्ष्य है।