आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। जागोरी ग्रामीण संस्था द्वारा रेत ब्लॉक में निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 33 लोगों ने भाग लिया।
बैठक में लोगों को जैविक खेती के फायदों के बारे में बताया गया और कहा गया कि यदि सभी लोग जैविक खेती करना शुरू करते हैं तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद है साथ में रसायन पर होने वाले खर्चों से भी हम बच सकते हैं और इसके लिए जरूरी है कि हम गांवों में जाकर दूसरे लोगों को भी जागरूक करें।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम के समन्वयक महिंद्र ने कहा कि समिति के सदस्यों के साथ किसान उत्पादन संगठन बनाने के लिए भी कहा गया। उन्होंने बताया कि हमारे यहां जयादातर छोटे किसान हैं उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहिए। इस संगठन में कम से कम 100 किसान होने चाहिए और अधिकतम 300 किसान हो सकते हैं। इस संगठन को बनाने में सरकार भी मदद करती है ।
इस अवसर पर सभी सदस्यों को कहना था कि हम इस संगठन बनाने कि प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं और दुसरे किसानों से भी बात कर सकते हैं। बैठक के दौरान जागोरी टीम से मोहिंदर, स्वरुप, श्रेष्ठा आदि अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।