नप ने लगाई 17 स्ट्रीट लाइट्स, 10 और लगेंगी
आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। पिछले कई वर्षों से अंधेरे की मार झेल रहे सेक्टर-5 औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को वर्षों बाद उजाला नसीब हुआ है। यहाँ नगर परिषद ने 17 स्ट्रीट लाइट्स इनस्टॉल कर दी हैं, जबकि 10 लाइट्स लगाई जानी बाकि हैं।
गौरतलब है कि परवाणू के सेक्टर 5 में रोटरी वोकेशनल सेंटर से लेकर रामबाग तक लाइट्स की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते इस क्षेत्र में सूरज ढलते ही अंधेरा छा जाता था। अँधेरे के चलते यहाँ छीना-छपटी की खबरें भी आने लगी थी। पिछले दिनों परवाणू औद्योगिक संघ द्वारा आयोजित एक सम्मेलन मे भी यह मामला जोर-शोर से उठा था। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने इस क्षेत्र के लिए स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था कर दी है। यह स्ट्रीट लाइट्स रोटरी वोकेशनल सेंटर से रामबाग की ओर जाने वाले दोनों रास्तो पर लगाईं जा रही हैं।
उधर, इस बारे नगर परिषद परवाणू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया की सेक्टर-5 के औद्योगिक क्षेत्र मे 17 लाइट्स लगाई जा चुकी हैं और अगले कुछ दिनों में 10 लाइट्स और लगा दी जाएंगी। इससे अब सेक्टर 5 के औद्योगिक क्षेत्र मे अँधेरे की समस्या नहीं रहेगी।