नेशनल अबेकस प्रतियोगिता में हासिल की उपलब्धि
आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। दिल्ली में आयोजित 41वीं राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता (ब्रेन-ओ-ब्रेन फेस्ट) में परवाणू के आनंद स्कूल की स्टूडेंट तविशा सिधू ने गोल्ड मैडल जीतकर नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर की अबेकस प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें देशभर के स्कूलों से हजारों स्टूडेंट भाग लेते हैं। इस लेवल की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
परवाणू के आनंद स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही तविशा पांचवी क्लास की स्टूडेंट है। तविशा के पिता रणजीत सिद्धू एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि माता रोजी सिधू हाउसवाइफ हैं। अपनी बेटी की इस उपलब्धि से दोनों गदगद हैं।
बता दें कि 41वीं राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता दिल्ली के थ्यागराज स्टेडियम में आयोजित की गई, जिसमें देशभर से 5 से 14 आयु वर्ग के 6 हजार स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स को बहुत ही कम समय में स्पीड, एक्यूरेसी व मेमोरी के साथ जमा, घटाव व डिवीज़न के सवाल सुलझाने होते हैं। तविशा ने इन सबमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाकी प्रतियोगियों को पछाड़कर गोल्ड मैडल जीता है।