आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, मोहाली/बीबीएन। लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और ऑल इंडिया न्यूरोथेरेपी एसोसिएशन की संयुक्त बैठक न्यूरोथेरेपी उपचार केंद्र फेस 3 बी2 मोहाली में आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री अजय कुमार कुशवाहा ने दोनों संगठनों के कार्यक्रमों संगठन की रूपरेखा के बारे में विस्तृत बातचीत की।
कुशवाहा ने पूरे देश के न्यूरोथेरेपिस्टों के हितों की रक्षा के लिए ऑल इंडिया न्यूरोथेरेपी एसोसिएशन को और मजबूत करने और सभी न्यूरोथेरेपिस्टों का रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी एक प्लेटफार्म पर आकर एक साथ मिलकर कार्य करते हुए न्यूरोथेरेपी को और व्यापक बनाने में सभी का सहयोग मिलें।
इस अवसर पर अजय गांधी संरक्षक, राम गोपाल परिहार संरक्षक, रमेश कुमार नेशनल कोऑर्डिनेट, जसप्रीत सिंह कोआर्डिनेटर पंजाब के अलावा अमित शर्मा, कुमार, अजय कुमार, अश्वनी महेंद्र पाल गुरविंदर सिंह गुरमुख सिंह लखबीर सिंह सूरजभान मौर्य सुनील कुमार खुशबू सहित लगभग 40 न्यूरोथेरेपिस्ट उपस्थित रहे।