आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। बद्दी दशहरा ग्राउंड में त्याल परिवार(बॉबी) की तरफ से श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भजन सम्राट खाटू श्याम के उपासक कन्हैया मित्तल चंडीगढ वाले, गायिका स्विता अग्रवाल, भजन गायक राज पारिख ने भी अपनी मधुर आवाज में श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। खचा-खच भरे दशहरा मैदान में संगतों का जमवाड़ा था वहीं पर भजन बंदगी के साथ श्रोता मंत्रमुग्ध हो रहे थे।
खाटू श्याम के लाल भजन बंदगी धार्मिक गतिविधियों हिंदू सनातन धर्म का प्रचार करने वाले लाडले कन्हैया मित्तल को अल्मा यू के व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यूके लंदन के हिमाचल प्रेजिडेंट व क्यूरटेक ग्रुप के एमडी सुमित सिंगला व लोकप्रिय भाई राम कुमार चौधरी विधायक व सीपीएस ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यूके लंदन का सर्टिफिकेशन देकर सम्मानित किया है। सुमित सिंगला ने कहा है कि जल्दी ही कन्हैया मित्तल को यूके लंदन पार्लियामेंट में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर दशहरा ग्राउंड देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो जैसे राम लंका दहन कर लौटे हैं और विजयादशमी यानि दशहरा मनाया जा रहा हो। इस अवसर पर कन्ह्य मितल ने कहा की खाटू श्याम एक ऐसा धार्मिक स्थल है जहां “हारे के सहारे” यानि दीन दुखियों को सहारा मिलता है। उन्होंने कहा कि जैसे विश्व में इस्कॉन मंदिर बन रहे हैं वैसे ही खाटू श्याम के मंदिर विश्व में स्थापित हो रहे हैं। कन्हैया मित्तल द्वारा भजनों जो राम को लाए हैं, खाटू वाले श्याम तेरा चर्चा हो गया है आदि प्रस्तुतियों पर लोग झूम उठे। कन्हैया मित्तल ने कहा की अग्रवाल समाज पाशचत्यवाद छोड़ एकजुट हो। उन्होंने कहा कि आगमी 15 अक्टूबर को अग्रवाल जयंती समारोह पूरे विश्व भर में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम में जाति पंथ भेदभाव छोड़ सभी धर्मों का संस्कार किया जाता है। उन्होंने इतिहास बताते हुए कहा कि अग्रवाल महाराज व खाटू श्याम को एक समान संज्ञा दी जाती है। भगवान कृष्ण ने ही उन्हें राह दिखाई थी । इन दोनों महाराजो ने कभी युद्ध नहीं लड़ा, एक रुपया एक ईंट जोड़ इन्होंने अपने समय में राज्य बनवाए थे। महाराज हारे के सहारे बने जिनके पास भोजन अन्न व घर नहीं था उन्हे धनधान्य कर सुदृढ़ बनाया। कहा कि रेवाड़ी नामक स्थान से श्याम बहादुर अग्रवाल पहले भक्त थे। खाटू श्याम को कभी बनियों का बाबा कहा जाता था आज वे सबके भगवान हैं।
सुमित सिंगला ने कन्हैया मित्तल को राष्ट्रपति से पदम श्री अवॉर्ड देने का किया आग्रह
सुमित सिंगला ने देश की महामुहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से आग्रह किया है कि जो देश व समाज को हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म का प्रचार प्रसार अपनी मधुर आवाज से भजन प्रस्तुत कर कर रहे हैं और अपने देश की संस्कृति को संगीत व भजन बंदगी के माध्यम से जिंदा रखे हुए है ऐसे कन्ह्या मितल जैसी सक्षियत को पदम श्री अवॉर्ड से नवाजा जाए।