जेबीटी टेट परीक्षा के बाद ही हों जेबीटी की बैचवाइज-कमीशन वाली भर्तियां, बीएड यूनियन की राज्य सरकार से मांग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

मंडी। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा 17 अप्रैल, 2023 को पत्र जारी करके जेबीटी की भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री धारकों को योग्य माने-जाने के फैसले से प्रदेश के दो लाख बीएड डिग्री धारकों के चेहरे खिल उठे हैं। मंडी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल बीएड बेरोजगार यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश गौतम ने प्रदेश के दो लाख बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने पर आभार जताया। यूनियन ने सरकार से मांग उठाई है कि भविष्य में आगामी जेबीटी की बैचवाईज या कमीशन वाली भर्ती को जेबीटी की टेट परीक्षा का आयोजन करवाने के बाद ही किया जाए। इन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि मंत्रिमंडल ने स्कूल लेक्चरर के जिन 530 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की है, उन्हें जल्द विज्ञापित किया जाए। वहीं, शेष रह रहे खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाए। 2019 में पोस्ट कोड 721 के तहत जो परीक्षा आयोजित की गई थी, उसमें 1135 बीएड धारकों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

इस मामले में भी सरकार जल्द से जल्द न्याय प्रदान करे। कोरोना काल और न्यायलय विवादों के कारण बहुत सी भर्तियां प्रभावित हुई हैं। ऐसे में 45 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को एकमुश्त छूट प्रदान की जाए और सेवानिवृत्ति की आयु सीमा को बढ़ाया जाए। नई भर्ती एजेंसी का जल्द से जल्द गठन किया जाए। नए नियमों के तहत भर्ती करने की बातें भी कही जा रही हैं, जबकि पुराने नियमों के तहत ही सारी भर्तियां की जाएं। निजी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों का अनुभव सरकारी नौकरी में मान्य नहीं होता है।

मुख्यमंत्री से यूनियन ने निवेदन किया है कि इसको तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। इसके अलावा हिमाचल बीएड बेरोजगार यूनियन ने मंडी में राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया। इस दौरान प्रदेशभर से पदाधिकारियों ने भाग। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश गौतम ने की। इस अवसर पर यूनियन ने प्रदेश महासचिव भूपेंद्र पाल, प्रेस सचिव अजय रांगड़ा, तृप्ता शर्मा, बंदना जम्वाल, देवराज, अजय रतन, लेख राम, किशोरी लाल, सुरजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, अंजना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *