आवाज़ ए हिमाचल
हैदराबाद। आईपीएल में पहली जीत का स्वाद चख चुकी दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत टूर्नामेंट के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी। डेविड वॉर्नर की सेना ने आखिरी मुकाबले में केकेआर को हराते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज की थी और टीम इस लय को कायम रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, हैदराबाद भी जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। दिल्ली के गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इंशात शर्मा ने आईपीएल में कमबैक करते हुए गेंद से कहर बरपाया था, तो अक्षर पटेल की फिरकी का जादू भी खूब चला था। बल्लेबाजी में कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से अद्र्धशतकीय पारी निकली थी और वह पहली बार अपने पुराने अंदाज में नजर आए थे। दूसरी ओर, एडम मार्करम की अगवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले लगातार दोनों मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।
सीएसके के खिलाफ टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। हैरी ब्रूक एक शतक लगाने के अलावा अब तक इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। वहीं, अभिषेक त्रिपाठी और खुद कप्तान मार्करम का बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला है। हैदराबाद की गेंदबाजी में भी वो धार नजर नहीं आई है। मार्को यानसेन ने दिल खोलकर रन लुटाए हैं, तो उमरान मलिक की रफ्तार भी टीम के कोई काम नहीं आ सकी है। स्पिन विभाग मयंक और वॉशिंगटन की जोड़ी जरूर कुछ हद तक रनों पर लगाम लगाने में सफल रही है।