आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 और 19 मई को होने वाले आईपीएल मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू होते ही दिल्ली-धर्मशाला हवाई सफर का किराया आसमान पर पहुंच गया है। मैच से 25 दिन पहले ही दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर 14 हजार रुपये तक किराया दर्शाया जा रहा है।
आशंका जताई जा रही है कि मैच आने तक इस रूट पर हवाई किराया 20 से 25 हजार रुपये तक पहुंच सकता है। जानकारी के अनुसार एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 मई को किंग्स इलेवन पंजाब दिल्ली कैपीटल के साथ मैच खेलेगी। 19 मई को किंग्स इलेवन का मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। अभी मैचों के लिए 25 से 27 दिन का समय है, लेकिन दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर अभी से ही किराये में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस हवाई रूट पर सुबह की उड़ानों में किराया कम दर्शाया जा रहा है, लेकिन बढ़ते दिन के साथ हवाई किराये में भी बढ़ोतरी हो रही है।
बुकिंग साइट मेक माय ट्रिप पर नजर दौड़ाएं तो 17 मई को हवाई किराया पांच हजार रुपये से 13 हजार तक पहुंच गया है। 19 मई को भी यह किराया 5700 रुपये से 13,799 रुपये तक दर्शाया जा रहा है।