आवाज़ ए हिमाचल
मुंबई। सोलह साल की उम्र में देश के लिए खेलने वाले क्रिकेट के भगवान सोमवार को 50 साल के हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं मास्ट ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की, जिन्हें क्रिकेट जगत मेंं भगवान का दर्जा दिया गया है। सचिन ने अपने क्रिकेट कैरियर में कई रिकार्ड बनाए हैं। दुनिया का कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है, जिसे सचिन तेंदुलकर ने धोया न हो।
फिर बात चाहे महान स्पिनर शेन वॉर्न की हो या फिर रफ्तार के बाजीगर शोएब अख्तर की सचिन ने सभी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर गेंदबाजों को खूब रुलाया है। बेशक उन्होंने संन्यास ले लिया हो, लेकिन आज भी फैन्स उन्हें बेहद प्यार करते हैं और आज उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं भेज रहे हैं। सचिन अपना जन्मदिन गोवा में मना रहे हैं।
सचिन की पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर को गोवा में स्पॉट किया गया है। उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट खेलते हैं। वह मुंबई इंडियंस की टीम में खेलते हैं। कमाई के मामले सचिन तेंदुलकर अभी भी सबसे आगे हैं और विज्ञापनों और ऐड फिल्मों के जरिए करोड़ों रुपए कमाते हैं। वह इस वक्त 1436 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।