आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 1.16 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस गश्त पर थी, इस दौरान विकास गैस एजैंसी सेक्टर-1 में एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा जो पुलिस को सामने से पैदल गश्त करते हुए देखकर तेज कदमों से पीछे मुड़ा तथा मुडते समय जीन्स की पैंट की जेब से पूड़ीनुमा अखबार का टुकड़ा निकालकर वहाँ पर एक गली में किनारे में फैंक दिया।
पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को रोककर उसका नाम व पता पूछा जिस में युवक ने अपना नाम समर्थ प्रभाकर पुत्र स्व. नरेन्द्र मोहन प्रभाकर, निवासी नजदीक फायर स्टेशन, सैक्टर-3 परवाणू, तहसील कसौली, जिला सोलन उम्र 33 साल बताया।
इस अवसर पर पकड़े गए युवक समर्थ द्वारा फैंके गये पूड़ीनुमा कागज के टुकड़े को खोलकर चैक किया तो चैक करने पर अखबार के अंदर एक पारदर्शी पॉलिथीन पाउच में फॉयल पेपर, तीन अदद फ़िल्टर पेपर व 1.16 ग्राम हेरोइन चिटटा बरामद हुआ।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी हंसराज रूंगटा ने बताया की पुलिस ने युवक को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस थाना परवाणू में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।