आवाज़ ए हिमाचल
लखनऊ। केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स शनिवार को गत विजेता गुजरात टाइटंस से पिछली हार का बदला लेने के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज होने के इरादे से अपने घरेलू मैदान में उतरेगी। आसमान में बादलों के डेरे और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से लखनऊ के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे जब दोनो टीमें आमने सामने होंगी तो मौसम की खुशगवारी उन्हे रास आएगी, वहीं सुपर जायंट्स के समर्थकों का जोश मैदान में गर्मी पैदा करेगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के लिए मौजूदा सत्र अब तक उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है।
टीम की कोशिश पिछली हार को भुलाकर एक बार फिर सुपर जायंट्स को घुटनों में लाने की होगी। इकाना की धीमी पिच पर राशिद खान के साथ साथ खुद हार्दिक भी कारगर साबित हो सकते हैं वहीं मोहम्मद शमी की अगुवाई में तेज गेंदबाजी आक्रमण भी राहुल ब्रिगेड की परीक्षा लेंगे। लखनऊ और गुजरात ने अब तक दो दो मैच गंवाए हैं। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जहां लखनऊ को जीत मिली थी, वहीं गुजरात ने उसी टीम से हार कर लखनऊ की उड़ान पकड़ी है। राहुल के लड़ाके जीत की लय को बरकरार रखने में यदि सफल रहते हैं, तो उन्हें पहली बार अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज होने का मौका मिलेगा, जिसका मनोवैज्ञानिक असर टूर्नामेंट के शेष बचे मैचों पर पडऩा तय है। लखनऊ की ताकत काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की मजबूत बल्लेबाजी है जो किसी भी गेंदबाज की बखिया उधडऩे में सक्षम है।