आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। भार तोल विभाग द्वारा जुखाला क्षेत्र में गसौड चौक पर भार तोलक मशीनो की जांच तथा सत्यापन की जा रही है। शुक्रवार को विभाग के कर्मचारी यहाँ पहुँच गए हैं और एक वर्ष के लिए भार तोलक मापों की सत्यापन कर रहे हैं।
भार तोल एवं मापन विभाग के इंस्पेक्टर रमेश चंद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग हर वर्ष क्षेत्र में आकर भार तोल मापों की सत्यापन करता है। इसी के चलते इस वर्ष विभाग ने गसौड में शुक्रवार से सोमवार तक भार तोल मापों की जांच तथा सत्यापन की जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को अवकास होने के बाबजूद यहाँ पर यह कार्य जारी रहेगा, जबकि रविवार को छुटी रहेगी। उसके बाद सोमवार को यहाँ पर दोबारा से यह कार्य किया जायेगा। गसौड में गसौड, जुखाला, झंडा, पटवारखाना, कोटला, माकडी, मारकंड, संदौली, रानीकोटला इत्यादि नजदीकी क्षेत्र के व्यापारियों के लिए यह शिविर लगाया गया है। इसके बाद घागस में यह शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया की घागस में मंगलवार से गुरूवार तक यह शिविर चलेगा और जो व्यापारी गसौड में सत्यापन करवाने से रह जाते हैं वह अपने भार तोलक माप का सत्यापन घागस में करवा सकते हैं।