आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के इलेक्ट्रिकल सब डिवीजन नादौन में 400 बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी है। इन उपभोक्ताओं को बिजली का बिल समय पर जमा नहीं करवाने पर विभाग ने नोटिस जारी कर दिए हैं। यदि समय रहते बिजली का बिल जमा नहीं करवाया तो इन 400 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन कट जाएंगे।
बिजली बोर्ड के नादौन उपमंडल के 400 उपभोक्ताओं के पास करीब 14 लाख फंसे हैं। जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं, वे 29 अप्रैल तक पेंडिंग बिलों का भुगतान करें, अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन बिना पूर्व नोटिस दिए काट दिए जाएंगे। इलेक्ट्रिकल सब डिविजन नादौन के एसडीओ दिनेश चौधरी ने यह चेतावनी जारी की है।
उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ता बिलों की अदायगी कैश काउंटर पर या लोकमित्र केंद्र अथवा ऑनलाइन 29 अप्रैल तक करें, अन्यथा उनका बिजली का कनेक्शन बिना पूर्व सूचना के काट दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे दिए गए समय के भीतर अपना बिल जमा करवाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।