आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। हिमाचल के चंबा जिले के भरमौर में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश का कहर रिहायशी मकानों पर टूटने लगा है। ग्राम पंचायत पुलन में भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन से एक निर्माणाधीन मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं एक रिहायशी मकान गिरने की कगार पर है। प्रधान ग्राम पंचायत पुलन अनीता कपूर ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है।
गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जहां एक ओर नदी नाले उफान पर हैं। वहीं दूसरी ओर भूस्खलन की चपेट में आने से कई लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्राम पंचायत पुलन के भोटाराम का निर्माणाधीन 2 मंजिला मकान भूस्खलन की चपेट में आने से गिर गया। वहीं एक रिहायशी मकान भी गिरने की कगार पर पहुंच गया है।
प्रशासन का मुआवजा देने का आश्वासन
भूस्खलन की जद में आइए मकान गिरने के कारण जहां पर मकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। तहसीलदार भरमौर अशोक पठानिया ने कहा है कि प्रधान ग्राम पंचायत पूलन से इस बारे में शिकायत मिली है । राजस्व विभाग की टीम को मौके पर जायजा लेने के लिए भेज दिया गया है नुकसान का अगला होने के बाद प्रभावित परिवारों को राहत राशि दे दी जाएगी।