आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित रामायण प्रश्नोत्तरी परीक्षा में वेधा शर्मा ने कुल 120 में से 112 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, नम्रता ने 109अंक प्राप्त करके द्वितीय, जबकि अनुष्का ने 108 अंकों के साथ तृतीय साथ अर्जित किया।
इस परीक्षा में कुल 26 बच्चों ने लिया भाग। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सभा के चेयरमैन सुभाष शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया।
परीक्षा के संयोजक प्रेम शर्मा और राजेश शर्मा ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ रहा है और हमारी आगामी पीढ़ी अपनी संस्कृति और इतिहास को भूलती जा रही है। बच्चों को अपने इतिहास और संस्कृति के विषय में जागरुक करने के उद्देश्य से ही इस प्रकार का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार की प्रतियोगिताएं अन्य विषयों को लेकर भी आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर प्रेम शर्मा और राजेश शर्मा के अलावा डॉक्टर राममूर्ति शर्मा, नरदीप शर्मा, वासुदेव देव शर्मा, यशपाल शर्मा, ईशान शर्मा आदि सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।