आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। राज्य के शिक्षा विभाग में फिर से स्कूल प्रबंधन समितियों की तर्ज पर अस्थायी टीचर भर्ती करने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में एक प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंपा है। इसमें कारण बताया गया है कि ऐसे एजुकेशन ब्लॉकों में यह भर्तियां की जाएंगी, जहां रेगुलर टीचर नहीं जा रहे और रिक्तियां नहीं भरी जा रही हैं। यह एक तरह से एसएमसी की तरह का ही फिक्स सैलरी वाला फॉर्मेट होगा। इस प्रस्ताव की फाइल वित्त और कार्मिक विभाग में पिछली कैबिनेट से पहले गई थी। दोनों ही विभागों ने इस प्रस्तावित पॉलिसी पर सख्त आपत्तियां लगाई हैं। कार्मिक विभाग ने फाइल पर पूछा है कि जब स्कूल प्रबंधन समितियों से हुई भर्ती के मामले में पहले ही इतनी सारी लिटिगेशन है, तो नई पॉलिसी कैसे अलग होगी? इन भर्तियों को लेकर कोर्ट में यह भी कह रखा है कि एसएमसी टीचर को रेगुलर भर्ती से रिप्लेस किया जा सकता है।
इसके बावजूद नई भर्ती से आने वाले टीचर्स इनसे कैसे अलग होंगे? विभाग की ओर से दिए गए प्रस्ताव में यह कहा गया है कि इस प्रक्रिया में भर्तियां स्कूल प्रबंधन समितियों के फॉर्मेट में किए गए एसडीएम की कमेटी वाले प्रावधान के जरिए होंगी, लेकिन इसमें दस नंबर के इंटरव्यू को भी जोड़ दिया गया है। कार्मिक विभाग ने कहा है कि इंटरव्यू को हिमाचल सरकार पहले ही खत्म कर चुकी है। इसलिए इसे किसी भी पॉलिसी में रखना ठीक नहीं होगा। इसके बाद फाइल वित्त विभाग में गई और वहां भी इस पर आपत्तियां लगी हैं।