आवाज़ ए हिमाचल
डलहौजी। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के बच्चे से कथित वायरल वीडियो के मामले में डलहौज़ी के तिब्बती समुदाय के लोगों और संगठनों ने उनके समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाला। ये शांति मार्च बकरोटा से शुरू होकर बनीखेत तक आयोजित किया गया। इस दौरान तिब्बती संगठन के पदाधिकारियो ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो साजिश के तहत फैलाया जा रहा है।
वीडियो को काट छांट कर इसलिए फैलाया जा रहा है, ताकि नोबल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा की छवि को बदनाम किया जा सके। स्थानीय तिब्बती लोगों का कहना है कि विदेशी मीडिया के इसे फैलाने से हम दुखी हैं और आज के दिन को हम काला दिवस के तौर पर मना रहे है। तिब्बती समुदाय के लोगों ने कहा कि इस वीडियो की वजह से दलाई लामा पर लगाए जा रहे आरोपों से तिब्बत के लोग आहत हैं। पूरे प्रकरण को समझने के लिए इस पूरे वीडियो को हर पहलू से देखा जाना चाहिए।