आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जवाहर बाल मंच के सदर ब्लाक जिला बिलासपुर के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने ग्राम पंचायत धार- टटोह के वार्ड नंबर 5 से नशा मुक्ति अभियान शुरू किया, जिसमें मुख्य रुप से वर्तमान में युवक- युवतियों में सिंथेटिक ड्रग (चिट्टे) के बढ़ते उपयोग और उसके दुष्प्रभावों को लेकर जनता को जागरूक किया। इस अभियान में ग्राम पंचायत धार- टटोह के प्रधान श्री सुंदर राम चौहान, वार्ड नंबर 5 की सदस्य मंजूषा ठाकुर, महिला मंडल टटोह की प्रधान रूमा शर्मा, राज्य शिक्षक अवार्ड से सम्मानित संजीव शर्मा और शिव शक्ति युवक मंडल कवाली टटोह के सदस्यों ने इस अभियान में भाग लेकर इसको सफल बनाने का प्रण लिया। अभिषेक ठाकुर ने बताया कि इस अभियान में एक महीने में लगभग 500 परिवारों को शामिल किया जाएगा और इस अभियान के तहत सदर ब्लॉक में लगभग 5000 पंपलेट वितरित किए जाएंगे, जिसमें लोगों को जागरूक किया जाएगा
चिट्टा (सिंथेटिक ड्रग) आज के समय में बहुत बड़ी सामाजिक बुराई और चुनौती बनकर उभरा है। इस दलदल में न केवल आज के युवा फंस रहे है बल्कि, युवतियां भी इस नशे का शिकार हो रही है। चिटे का सेवन करने वाले युवक-युवतियों की मौत कम उम्र में हो रही है जो समाज के लिए चिंता का विषय बन गया है। जिस युवा को इस तरह के नशे की लत लग जाती है फिर उस युवा का चिट्टे के बिना जीना संभव नहीं है। चिट्टे का नशा करने के लिए युवा चोरी, डकैती व अन्य अपराधों को अंजाम देना शुरू करता है ताकि शरीर के लिए चिट्टे की जरूरत को पूरा किया जा सके। चिट्टे का आदि युवा नारकीय जीवन जीता है, ऐसे युवाओं से समाज घृणा करके उनका बहिष्कार करना शुरू कर देता है। ऐसे विषयों पर लोगों को जागरूक करना लगभग इस तरह की बुराई पर आधी जीत हासिल कर लेना है। इस तरह के चिटे के नशे को खत्म करने के लिए हमें सामाजिक सहयोग की जरूरत है जिसमें सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग हमें मिल रहा है। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिला कर उनको जागरूक किया जा रहा है। सामाजिक संस्थाओं को अपने कर्तव्य को समझना होगा। इस तरह के नशे का व्यापार करने वाले और सेवन करने वाले युवक-युवतियों की सूचना पुलिस प्रशासन को सूचना देकर उन्हें सलाखों के पीछे करना होगा।