आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने अपने ऑफिस में करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। वह रविवार सुबह 11 बजकर दस मिनट पर एजेंसी के ऑफिस पहुंचे थे। केजरीवाल रात 8.30 बजे एजेंसी ऑफिस से बाहर निकले। केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आप के छह से ज्यादा विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
सभी नजफगढ़ पुलिस स्टेशन से नारेबाजी करते हुए बाहर निकले। केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।