आवाज़ ए हिमाचल
ज्वालामुखी। हिमाचल में पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत कुत्ते के भौंकने पर गांव के एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। कुत्ते को मारने की शिकायत ऊषा देवी पत्नी राम लाल निवासी शांतला गुम्मर ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
ऊषा देवी ने बताया कि वह घर के साथ लगते खेत में काम कर रही थी। इस दौरान उसका पड़ोसी हैप्पी बंदूक लेकर उसके घर आया। उसका पालतू कुत्ता घर की छत पर था और हैप्पी ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मैं वहां आई तो हैप्पी वहां से भाग गया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह पहले भी बंदूक लेकर इधर-उधर घूमता रहता है। उसने बताया कि इससे उसे भी नुकसान पहुंचाने का डर लग रहा है।
पुलिस थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।