आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के घर पर करीब आधा घंटा ड्रोन उड़ाए जाने के मामले से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। पुलिस ने कमेटी गठित कर पूरे मामले को खंगालना शुरू कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले को बारीकी से जांच रही हैं। पहली बार हुई इस तरह की घटना से यह विषय सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर विधायक के घर पर ड्रोन उड़ाकर कोई क्या करना चाह रहा था।
वीवीआईपी की सुरक्षा से जुड़े मामले को लेकर एसपी शालिनी ने एक पुलिस अधिकारी को कमान सौंपी है। पहले ही दिन टीम की ओर से संबंधित क्षेत्र का मौका मुआयना कर इंटेलिजेंस को देखा गया है। इसके आधार पर पर आगामी कार्रवाई करते हुए घटना से जुड़े तथ्यों को खंगाला जाएगा। पुलिस दस्ता विभिन्न पहलुओं को मध्यनजर रखते हुए जांच को सिरे चढ़ाना चाहता है। इसमें सोशल मीडिया में चलने वाली रील्स समेत सभी तरह की गतिविधियों से जोड़ कर देखा जा रहा है।
उधर धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से कांगड़ा पुलिस अधीक्षक को उन अज्ञात व्यक्तियों के खि़लाफ़ शिकायत दर्ज करवाई गई है, जो चोरी छिपे उनकी निजी प्रॉपर्टी का ड्रोन के जरिये मुआयना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में हैं, तो हो सकता है कि कोई राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भी इस तरह की हरकत कर रहा हो।