आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश के सभी राज्यों में संक्रमण की रफ्तार ज्यादा है। लोगों को डर है कि फिर से पहले जैसे हालात न हो जाएं। इसी बीच राहत की बात यह है कि जिस रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं, उसी रफ्तार से ठीक भी हो रहे हैं। हालांकि संक्रमण बहुत तेज नहीं है।
अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। जानकारों का कहना है कि अगले दो-तीन सप्ताह में कोविड संक्रमण में उतार आना शुरू हो जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार कोविड संक्रमण निम्न और मध्यम स्तर का है और घबराने की भी जरूरत नहीं है। हां, इतना जरूर है कि बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को सतर्कता बरतनी आवश्यक है। मास्क लगाना होगा और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा।
दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10158 नए केस आए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले डेढ़ से दो हफ्तों में इसकी रफ्तार धीमी पड़ जाएगी।