आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलिस स्टेशन शाहपुर के सन 1912 में बने पुराने भवन को तोड़ कर उसके स्थान पर नए भवन का निर्माण होगा, जिसके लिए पुलिस शाहपुर को बस अड्डा शाहपुर की दूसरी मंजिल पर स्थानांतरण कर दिया गया है।
यहां बता दें कि पुलिस स्टेशन शाहपुर को विभाग ने असुरक्षित घोषित किया था। साथ ही इसका कुछ भाग राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकारण में आ चुका है, जिस कारण इसको गिरा कर इसके स्थान पर नए आधुनिक पुलिस स्टेशन भवन का निर्माण होगा।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शाहपुर कुलदीप सिंह ने बताया कि जब तक नया भवन तैयार नहीं हो जाता तब तक बस अड्डा शाहपुर की ऊपरी मंजिल पर पुलिस स्टेशन शाहपुर का कामकाज चलाया जाएगा।