आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचली बेटियों के लिए क्रिकेटर बनने का सुनहरा मौका है। एचपीसीए में रजिडेंशियल एकेडमी अंडर-19 के लिए 22 अप्रैल को ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए महिला आवासीय क्रिकेट के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। धर्मशाला एकेडमी में चयन के लिए 2023-24 के लिए ट्रायल करवाए जा रहे हैं। एचपीसीए महिला आवासीय क्रिकेट अकादमी के लिए खिलाडिय़ों का चयन 22 अप्रैल सुबह 10 बजे से एचपीसीए के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। ट्रायल के लिए खिलाडिय़ों की पात्रता भी तय की गई है। इसके तहत महिला खिलाडिय़ों की जन्मतिथि 01-09-2004 (अंडर-19) को या उसके बाद पैदा हुए खिलाड़ी ट्रायल के लिए पात्र हैं। हालांकि इसमें 12 से 15 साल के बीच के खिलाडिय़ों को प्राथमिकता दी जाएगी। खिलाडिय़ों का हिमाचली बोनोफाइड होना अनिवार्य है।
युवतियों को ट्रायल के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण फॉर्म उसी दिन परीक्षण स्थल पर उपलब्ध होंगे, जिसके लिए दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी। खिलाडिय़ों से कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। खिलाडिय़ों को सफेद क्रिकेट टी-शर्ट, लोअर, जूते और टोपी पहनना अनिवार्य है। खिलाड़ी को अपनी क्रिकेट किट बैट, पैड, दस्ताने, कैप/जैसे क्रिकेट उपकरण लाने होंगे। उधर, एचपीसीए के सचिव अविनेश परमार ने बताया कि अंडर-19 धर्मशाला एकेडमी के लिए ट्रायल 22 अप्रैल का आयोजित किए जा रहे हैं।