आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसलिए विभाग की ओर से IGMC शिमला के लिए कोरोना एडवाइजरी जारी की गई है। अस्पताल प्रशासन को आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही अस्पताल प्रशासन ने भी निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेशों के अनुसार, IGMC शिमला में अब बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। अगर किसी मरीज और तीमारदार ने मास्क नहीं पहना होगा तो उसे वार्डों के गेट पर ही सिक्योरिटी गार्ड रोक लेंगे। बिना मास्क के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह बिना कोविड टेस्ट के ऑपरेशन भी नहीं होंगे।
आदेशों के अनुसार, जिस भी मरीज का ऑपरेशन होना होगा, उसकी कोविड रिपोर्ट आनी जरूरी है। इसके अलावा IGMC शिमला में भर्ती मरीजों के साथ अब सिर्फ एक ही परिजन रह पाएगा। वार्डों में मरीज से मिलने के दाैरान परिजनों काे उचित दूरी बनाकर रखनी हाेगी। मास्क पहनना होगा। कोरोना नियमों का पालन करना होगा।
मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कोरोना के लिए अभी से सतर्क रहने की जरूरत है। अस्पताल आने वाले मरीजों को घरों से ही मास्क पहनकर आने के लिए कहा गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों काे भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
जिला शिमला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। IGMC में भी कोरोना के मरीज दाखिल हैं। शनिवार को अस्पताल प्रबंधन ने सरकार के निर्देशों पर गाइडलाइन जारी की है। इसमें स्पष्ट किया है कि जो भी मरीज और उनके तीमारदार अस्पताल आएंगे, उसे मास्क पहनना जरूरी होगा।
इन मरीजों को सावधानी रखने की जरूरत
– कोरोना कमजोर इम्यून सिस्टम वाले मरीजों को ज्यादा जल्दी पकड़ता है।
– IGMC शिमला में कैंसर किडनी, HIV-TB समेत कई गंभीर बीमारियों के काफी ज्यादा मरीज दाखिल रहते हैं।