आयोजक बोले- युवा पीढ़ी को नशों से दूर रखना और प्रतिभा को मंच देना था प्रतियोगिता का मकसद
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। रणजीत बख़्शी जनकल्याण सभा द्वारा करवाए जा रहे ‘नूरपुर वालीबाल कार्निवल’ आज समापन हो गया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विधानसभा की 32 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में नेशनल खिलाड़ी रह चुके जागीर रंधावा के साथ वालीबाल फैडरेशन के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मिल्ख और नगलाहड़ टीम के बीच हुआ। दोनो टीमों में कांटे की हुई इस टक्कर में नगलाहड़ टीम ने इस मुकाबले को 3-1 से अपने नाम किया।दूसरे स्थान पर मल्ख टीम रही। पहले स्थान पर टीम को 21000 नकद राशि इनाम के साथ चमचमाती ट्राफी को अपने नाम किया।दूसरे स्थान पर रही टीम को 15000 नकद और ट्राफी देकर स्मानित किया गया । इसके साथ तीसरे स्थान पर रही ग्योरा टीम को 11000 और चौथे स्थान पर रही छतरोली टीम को 7100 की नकद राशि देकर समान्नित किया।
सभा के अध्यक्ष आईएएस अकिल बक्शी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि करते इस प्रतियोगिता का मकसद जहां नशे की गर्त में जा रही युवा पीढ़ी को नशे से खेलों की तरफ लाना था वहीं क्षेत्र की प्रतिभा को निखार कर एक मंच प्रदान करना भी है ताकि वो प्रतिभावान खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में भी नाम रोशन कर सके।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इस प्रतियोगिता को जहां हर वर्ष करवाया जाए वहीं बॉलीबाल के साथ बैडमिंटन, कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं को भी मंच दे।उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।