वन रैंक वन पेंशन और पेंशन विसंगतियों को दूर करने की मांग
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त एक्स सर्विसमैन लीग नूरपुर ने उपमंडल अधिकारी नूरपुर के माध्यम से अपनी मांगों के समर्थन में भारत के प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। उनकी मुख्य मांग वन रैंक वन पेंशन, मिलिट्री पे स्केल, 2016 का स्केल फिटमेंट टेबल 2.57 की जगह 2.81 दिया जाए।इनका कहना है कि सरकार ने वन रैंक वन पेंशन का जो दावा किया है उसमें कई असमानताएं है और इसी को लेकर पूर्व सैनिक,वीर नारियां विरोध में है।इन्होंने कहा कि जेसीओ रैंक के अधिकारी कई बार इन मामलों को लेकर आवाज उठा चुके है लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने इसे लेकर कोई संजीदगी नहीं दिखाई और पेंशन विसंगतियों को दूर नहीं किया जिससे उन्हें बढ़ी हुई पेंशन के लाभ से वंचित किया।उन्होंने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की ताकि उनके साथ साथ भविष्य में जेसीओ अधिकारियों को इस समस्या से निजात मिल सके।