वीडियो विवाद: बच्चे को चूमने पर विवाद के बाद दलाई लामा ने मांगी माफ़ी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। सोशल मीडिया पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के एक वायरल वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद उन्हें बयान जारी कर माफी मांगनी पड़ी है। उन्होंने अपने बयान में कहा है, ‘एक वीडियो क्लिप सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें हाल में ही एक लड़के से मुलाकात कर दलाई लामा ने उससे पूछा कि क्या वह उन्हें गले लगा सकता है।’

दलाई लाना ने अपने बयान में आगे कहा, ‘अगर उनके शब्दों से कोई आहत हुआ है, तो वह लड़के और उसके परिवार से माफी चाहते हैं, साथ ही दुनिया भर के अपने दोस्तों से भी। दलाई लामा अकसर जिन लोगों से मिलते हैं, उन्हें मजाकिया अंदाज में चिढ़ाते हैं, पब्लिक में भी और कैमरा के सामने भी, उन्हें घटना पर खेद है।’

दो मिनट पांच सेकेंड के वीडियो में दलाई लामा ने बच्चे को ऐसे अच्छे इंसानों को देखने के लिए कहा जो शांति और खुशी पैदा करते हैं और उन लोगों का अनुसरण नहीं करने को कहा जो दूसरों की हत्या करते हैं।

सोमवार को जारी बयान में कहा गया है, “ एक वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहा है जिसमें एक बच्चा परम पावन दलाई लामा से पूछता है कि वह उससे गले मिल सकते हैं। ” बयान के मुताबिक, अगर दलाई लामा के शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं तो वह बच्चे, उसके परिवार तथा दुनियाभर में मित्रों से माफी मांगना चाहेंगे। बयान में कहा गया है कि दलाई लामा अक्सर मासूम और चंचल तरीके से उन लोगों से चुटकी लेते हैं जो उनसे मिलते हैं और यह सार्वजनिक तौर पर व कैमरों के सामने होता है। उसमें कहा गया है कि उन्हें घटना पर खेद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *