आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक व्यक्ति को उसके दोस्त ने कथित तौर पर ठग लिया, जिसने “एकीकृत भुगतान इंटरफेस” (यूपीआई) लेनदेन का उपयोग करके उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये निकाल लिये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि संजौली इलाके के रहने वाले कामेश्वर दत्त ने आरोप लगाया कि उसके दोस्त अनिल कुमार ने उसका मोबाइल फोन उधार लिया और उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिये।
उन्होंने बताया कि कुमार ने दत्त को अपने मोबाइल फोन पर अपना फेसबुक और “गूगल पे” अकाउंट बनाने में मदद की। बाद में, आरोपी ने पैसे निकालने के लिए “सेव यूजरनेम” और पासवर्ड का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया कि धल्ली पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।