आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से नए सत्र में प्रोफेशनल कोर्सेज में भाग लेने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल इस बार यूनिवर्सिटी में दस फीसदी फीस नहीं बढ़ेगी। प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को फिलहाल मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में हजारों छात्रों को इससे राहत मिली है। बीते दिनों ईसी की बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया था। फीस हर साल 10 फीसदी बढ़ेगी, तय किया था, लेकिन हाल ही में कांग्रेस सरकार सता में आई है और अब सरकार की ओर से फिलहाल इस फीस को बढ़ाने के लिए कोई मंजूरी नहीं मिली है। इसके लिए एचपीयू की रिसोर्स मोबेलाइजेशन कमेटी की ओर से फीस न बढ़ाने की बात कही गई है।
गौर रहे कि 2006-07 में एचपीयू की रिसोर्स मोबेलाइजेशन कमेटी ने 10 फीसदी फीस बढ़ाने को मंजूरी दी थी। कमेटी ने इसके पीछे कई तर्क भी दिए। कमेटी ने पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की फीस को भी गहनता से स्टडी किया है। यह कमेटी 2004 में तत्कालीन शिक्षा सलाहकार डा. ओपी शर्मा की अध्यक्षता में बनी।