अमन थापा ओवरऑल चैंपियन, बीड़ बिलिंग में सीएम सुक्खू ने नवाजे एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के विजेता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

बैजनाथ। पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में पिछले पांच दिनों से चल रहे पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वल्र्ड कप का समापन हो गया। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिस्पर्धा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यातिथि के रूप में पधारे। इस मौके पर बैजनाथ के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल विशेष रूप में मौजूद रहे। विजेताओं को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्रॉफी एवम नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया। पांच दिन चली प्रतिस्पर्धा में भारत सहित पांच देशों से आए 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें 95 पुरुष व आठ महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें भारत के 74, विदेशी पायलट 21, आर्मी से 10, नेवी से एक, वायुसेना से एक, पैरामिल्ट्री असम रायफल से पांच, जबकि महिला वर्ग से पांच भारतीय व तीन विदेशी महिला पायलटों ने भाग लिया। प्रतिस्पर्धा में भारत, यूएस, नेपाल, स्पेन, नीदरलैंड से आए प्रतिभागीयों ने भाग लिया।

पांच दिन तक चली प्रतियोगिता में ओवरऑल प्रतिस्पर्धा में अमन थापा 16 अंक लेकर प्रथम रहे। विशाल थापा 22 अंक लेकर दूसरे व चित्र सिंह 50 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू का बैजनाथ पहुंचने पर बैजनाथ के विधायक मुख्य संसदीय सचिव किशोरीलाल ने एवं उनका पार्टी कार्यालयों का जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से तीन घंटे लेट पहुंचे। उनके यहां पहुंचने पर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा एवं उनकी समस्त टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया।

भारतीयों में चित्र सिंह अव्वल

भारतीय वर्ग में चित्र सिंह 50 अंक लेकर प्रथम, अमित कुमार 61 अंक लेकर दूसरे व सोहन ठाकुर 76 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थे। महिला वर्ग में अलीशा कटोच 1438 अंक लेकर प्रथम, रीता श्रेष्ठ 2089 अंक लेकर दूसरे व अदिति ठाकुर 2873 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।

टीम प्रतिस्पर्धा में छाया नेपाल

टीम प्रतिस्पर्धा में नेपाल की टीम प्रथम, आई क्रो नेपाल टीम दूसरे व देव पशाकोट टीम तीसरे स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *