सुमित सिंगला ने मनाया अमित सिंगला व अविनाश चोपड़ा का जन्म दिवस

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। क्योरटैक ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर सुमित सिंगला ने पंजाब केसरी समूह के ज्वाइंट मैनेजिंग एडिटर अविनाश चोपड़ा का जन्मदिन उनके निवास स्थान पर केक काट कर मनाया। इस अवसर पर उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए उनको पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने कहा कि क्योरटैक ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय अमित सिंगला की याद में और पंजाब केसरी समूह के ज्वाइंट मैनेजिंग एडिटर अविनाश चोपड़ा के जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष बद्दी में रक्तदान शिविर लगाया जाता है और वृक्ष रोपण किया जाता है।

सुमित सिंगला ने इस मौके पर कहा की पंजाब केसरी परिवार के साथ गहरा रिश्ता है व उनके दिए गए संस्कारों पर आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसमें उनका बहुत बड़ा सहयोग है ।इस बार यह 25 वा यह ब्लड कैंप 12 अप्रैल बुधवार को आयोजित किया जाएगा जिसका उद्घाटन प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे, वहीं सी पी एस राम कुमार चौधरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर सुमित सिंगला ने कहा कि उनके बड़े भाई स्वर्गीय अमित सिंगला और अविनाश चोपड़ा उनके जीवन में मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्योरटैक ग्रुप के हर सुख-दुःख में पंजाब केसरी समूह के ज्वाइंट मैनेजिंग एडिटर अविनाश चोपड़ा एक पारवारिक सदस्य की भांति कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड लंदन के हिमाचल चैप्टर प्रेसिडेंट सुमित सिंगला ने अविनाश चोपड़ा को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेशन देकर सम्मानित किया।

सुमित सिंगला ने कहा कि कि आजकल के भौतिकवादी समय में समाज एक दूसरे लोगों से मदद ले कर भूल जाता हैं परंतु अविनाश चोपड़ा अपनी टीम का पूरा पूरा समर्थन करते रहे हैं यही कारण है कि पंजाब केसरी का नाम वर्ल्ड में शीर्ष स्थान पर है । सुमित सिंगला ने कहा की अविनाश चोपड़ा की टीम ने जम्मू ने कई वर्षों से गरीबों की राहत हेतु राशन की सप्लाई जारी रखी है। देश में यह ग्रुप हमेशा दीन दुखियों के साथ सदैव खड़ा रहा है ।

इस मौके पर अविनाश चोपड़ा ने कहा की क्यूरेटेक परिवार पर उनका आशीर्वाद व सहयोग हमेशा रहेगा। उन्होंने इस मौके पर प्रेम चंद सिंगला को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर क्योरटेक ग्रुप की डिप्टी एम डी रिशु सिंगला विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *