सोनू पहलवान ने जीती लदवाड़ा छिंज मेला की बड़ी माली, केवल पठानिया ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, लदवाड़ा। लदवाड़ा में आयोजित वार्षिक लखदाता पीर बाबा छिंज मेला की बड़ी माली सोनू पहलवान ने जीती। सोनू ने अमृत पाल पहलवान को हराया। इस दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी के प्रधान अमर सिंह सहित सभी सदस्यों ने विधायक का जोरदार स्वागत कर पग व शाल पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने मेला कमेटी की तरफ से विजेता सोनू पहलवान को 17 हजार व अमृतपाल पहलवान को 14 हजार रूपए की राशि देकर सम्मानित किया।
छोटी माली पम्मा पहलवान विजेता को 12 हजार व उपविजेता लक्की पहलवान को 9 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया।

केवल सिंह पठानिया ने छिंज मेला कमेटी के सभी सदस्य एव स्थानीय पंचायतों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृति के प्रतीक है, जिससे मेल मिलाप बढ़ता है। उन्होने कहा कि तीन माह में विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता के लिए करोडों के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है। शाहपुर को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाएगा।

किसानों के लिए कृषि मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार के आशीर्वाद से शाहपुर में अनाज मंडी, सब्जी मंडी, ओबीसी भवन जल्द बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे शाहपुर की जनता के हमेशा ऋणी रहेंगे तथा दिन रात सेवा करेंगे।जो ज़िम्मा क्षेत्र की जनता ने उन्हें सौंपा है,उसे वे ईमानदारी के साथ से निभाएंगे। अपने वेतन से वे एक ट्रस्ट बनाएंगे, जिससे गरीब कन्याओं की शादी व जरूरतमंद व गरीब लोगों की बीमारी के दौरान सहायता की जा सकेगी।उन्होने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए 11 हजार रूपये देने की घोषणा की।

इस मौके पर प्रधान कमेटी कैप्टन अमर सिंह, उप प्रधान देश राज बागी, उप प्रधान अश्वनी कुमार, राकेश कुमार,योगराज चड्डा, सूबेदार रमेश चंद, किशोरी लाल कडाकू, चंदू लाल कडाकू,पंजाब सिंह मास्टर, करतार चंद, कर्म चंद सुभाष चंद,हरबंस लाल, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, रवि कुमार, प्रकाश चंद, विपन कुमार, अशोक कुमार एव सभी सदस्य, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *