आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। मेला ग्राउंड रक्कड़ का बाग में रक्कड़ का बाग के युवाओं एवं स्थानीय जनता और ग्राफिक प्रेसनेंट्स के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता के समापन पर माननीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान मैदान में पहुँचने पर का स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि पठानिया ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की ओर दोनों टीमों को फाइनल में पहुँचने पर बधाई दी।
इस दौरान पंचायत प्रधान, उपप्रधान एवं सभी पंचायत सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि विधायक केवल सिंह पठानिया को शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद बालीबाल प्रतियोगिता के युवा आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि बिधायक केवल सिंह पठानिया को प्रतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
बालीबाल की इस दो दिवसीय समापन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पालमपुर और धर्मशाला के बीच खेला गया। पालमपुर की टीम ने धर्मशाला की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया।
वहीं टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि बिधायक केवल सिंह पठानिया ने अपने सम्बोधन में विजेता पालमपुर और उप विजेता धर्मशाला की टीम को मुबारकबाद दी।
पठानिया ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल सिर्फ शारिरिक वयायाम ही नहीं बल्कि आपसी मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया जाता है। इससे एक दूसरे के बीच प्रेम बढ़ता है। गांव के यही खिलाड़ी राज्य का नाम रौशन करती हैं। यह वही खिलाड़ी है जो एक गांव से उठकर राज्य के साथ साथ देश मे अपने जिले और गांव का नाम रोशन करते है। गांव की खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को मैदान में खेलने की भावना जगा कर मैदान में पहुँचाया जाएगा।चंबी मैदान को स्टेडियम बनाकर युवाओं को समर्पित किया जाएगा। पांच करोड़ से रिडकमार महाविद्यालय का भवन बनाया जाएगा। ढाई करोड़ रुपये सिविल हॉस्पिटल शाहपुर के लिए ओर स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि चढ़ी पीएचसी से सीएचसी तभी करवाऊंगा जब हॉस्पिटल में स्टाफ की स्वीकृति ओर धन की स्वीकृति मिलने पर इसको अपग्रेड किया जाएगा।
मुख्य अतिथि विधायक केवल सिंह पठानिया ने फाइनल मुकाबले के विजेता पालमपुर की टीम को 21हजार की राशी ओर ट्राफी दे कर सम्मानित किया। उप विजेता धर्मशाला की टीम को11 हजार की राशी ओर ट्राफी दे कर सम्मानित किया। वहीं, मुख्य अतिथि केवल सिंह पठानिया ने रक्कड़ का बाग में बालीबाल प्रतियोगिता के युवा आयोजकों को 21 हजार रुपये देकर हौसला बढ़ाया।
मुख्य मांगे
- हेण्डपम्प की मांग वार्ड no 4
- हैंडपंप को वार्ड no 5,ओर वार्ड no1 को मोटर लगाने की मांग
- वार्ड no 1 में पीने की में पाइप को बड़ी डालने की मांग
- पीने के पानी को अलग अलग टाइम में छोड़ने की मांग
- मैदान को बाउंड्री वाल लगाने की मांग
- महिला मंडल भवन को पूरा करने की मांग
- रक्कड़ के बाग में मैदान पर स्टेज बनाने की मांग
- रक्कड़ का बाग का पंचायत भवन बनाया जाए।
लोगों द्वारा उठाई गई इन मांगों पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि इन सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।
इस दौरान विधायक ने स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी और लगभग सभी मांगों को मौके पर निपटा कर समाधान किया और अन्य समस्याओं के हल के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर सीएमओ सुशील शर्मा, एसडीएम करतार चंद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व ब्लॉक् अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, प्रधान बबिता देवी, उप प्रधान सुरिन्दर जम्वाल, दुर्गा दास, प्रधान कुलवंत सिंह, उप प्रधान सुरिन्दर ठाकुर, संजय शर्मा, मंजीत सिंह, सत्येन्द्र गौतम, सतीश ठाकुर, रशपाल डडवाल, सतीश शर्मा, विनोद कुमार, कमल कुमार वार्ड सदस्य, सुमेर सिंह वार्ड सदस्य, कमलेश कुमारी वार्ड सदस्य, अनिता कुमारी वार्ड सदस्य,अनिता देवी वार्ड सदस्य, गोल्डी, रवि, प्रदीप आदि मौजूद थे।