आवाज ए हिमाचल
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए हुए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि बलरामपुर उतरौला मार्ग पर ग़ालिबपुर गांव के पास आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के कार में सवार सभी सदस्यों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सोनू साहू अपने परिवार के अन्य पांच लोगों के साथ कार से नैनीताल से वापस देवरिया जिले में स्थित अपने घर जा रहे थे कि अचानक बलरामपुर उतरौला मार्ग पर ग़ालिबपुर गांव के पास सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार भी बहुत अधिक थी ।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना में कार में सवार पति पत्नी और चार बच्चों की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक चालक की तलाश में पुलिस जुटी है।अन्य मृतकों की पहचान करायी जा रही है।