हिमाचल ने मांगी कोविड वैक्सीन, केंद्र से मंत्री धनीराम शांडिल ने रखी डिमांड

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल सरकार ने केंद्र से कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई बैठक में वैक्सीन की डिमांड की है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडवीया नई दिल्ली में सभी राज्यों के साथ ही बैठक बुलाई थी। हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल स्वास्थ्य निदेशक और एनएचएम के एमडी के साथ इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने राज्य में कोरोना की स्थिति की जानकारी भी केंद्रीय मंत्री को दी। इसमें बताया गया कि वर्तमान में हिमाचल में 1935 एक्टिव केस हैं और पिछले हफ्ते का पॉजिटिविटी रेट 6.6 है। हिमाचल में रोज 5000 से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं और हास्पिटल में एडमिशन की दर भी एक फीसदी से कम है। इस बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य में टेस्टिंग की दर कई राज्यों से अधिक है और स्थिति नियंत्रण में है।

साथ ही केंद्रीय मंत्री को यह जानकारी भी दी गई कि हिमाचल में कोरोना की वैक्सीन इस समय नहीं है और लोगों को प्रिकॉशनरी डोज जरूरत है। इसलिए केंद्र सरकार से वैक्सीन जारी करने का आग्रह किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों को हॉटस्पॉट की पहचान करने और टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आठ और नौ अप्रैल को सभी जिलों के साथ तैयारियों की समीक्षा के बाद दस और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल करने के निर्देश भी भारत सरकार के हैं। इससे इतना पता चल जाएगा कि कौन सा राज्य कोरोना से लडऩे के लिए कितना तैयार है? गौरतलब है कि हिमाचल समेत किसी भी राज्य में वर्तमान में कोरोना को लेकर कोई बंदिश नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *